Follow Us:

हमीरपुर के गलोड़ में चोरों की दहशत, रात को तोड़ा KCC बैंक का ATM

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

सोमवार रात हमीरपुर से 20 किलोमीटर दूर गलोड़ में चोरों ने केसीसी बैंक के एटीएम में तोड़-फोड़ की। लेकिन, एटीएम से पैसे निकालने में उनकी कोशिश नाकामयाब रही। जानकारी के मुताबिक सुबह को बैंक कर्मचारियों ने देखा की एटीएम का कुछ भाग बाहर बाहर की तरफ निकला था तो उन्होंने बैंक के उच्च अधिकारियों को सूचित किया। जैसे ही सूचना मिली तो बैंक मैनेजर पवन ठाकुर ने पुलिस चौकी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस ने मैौके पर आकर एटीएम का जायजा लिया और सीसीटीवी की फुटेज खगाली। जिसमे 4 लड़के आग सेक रहे थे बाद में 3 लड़के वहां से चले गए और एक  लकड़ा एटीएम के पास रुका रहा। उसके 1 घंटे बाद उस लड़के ने अपने चेहरे पर मफरल लपेटा और एटीएम के अंदर चला गया और एटीएम की तोड़फोड़ की पर पैसे निकालने में कामयाब नहीं हो पाया। ये सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे  कैद हो गई है।

इस घटना के बारे में गलोड़ थाना अधिकारी विक्रम ठाकुर का कहना है कि कैमरे की रिकार्डिंग के आधार पर एक लड़के को चौकी लाया गया है और पूछताछ की जा रही है।