जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एक साल में 4 नवरात्र होते हैं। जिनमें से 2 चैत्र नवरात्र और 2 शारदीय नवरात्र हाते हैं जिनके बारे में सभी को जानकारी है। इनके साथ ही हर साल 2 नवरात्र और भी होते हैं जिन्हे गुप्त नवरात्र कहा जाता है।
इस साल फरवरी में गुप्त नवरात्रि पड़ रहे हैं। फरवरी का आरंभ तिल द्वादशी से होगा और अगले दिन साल का पहला शनि प्रदोष होगा। इन दोनों दिनों का काफी महत्व माना जाता है। इसके तुरंत बाद 4 फरवरी को सोमवार के दिन मौनी अमावस्या पड़ेगी। इस दिन स्नान, दान और धर्म कार्यों का अत्यंत महत्व होता है।
आईए जानते है फरवरी माह के व्रत-त्यौहारों की सुची
02 शनिवार प्रदोष व्रत, शनि त्रयोदशी, मेरु त्रयोदशी, मासिक शिवरात्रि
04 सोमवार माघ अमावस्या, दर्श अमावस्या, मौनी अमावस, थाई अमावसाइ
05 मंगलवार गुप्त नवरात्रि प्रारम्भ
06 बुधवार चन्द्र दर्शन
08 शुक्रवार विनायक चतुर्थी, गणेश जयन्ती
10 रविवार वसन्त पञ्चमी, स्कन्द षष्ठी
12 मंगलवार रथ सप्तमी, नर्मदा जयन्ती
13 बुधवार भीष्म अष्टमी, मासिक दुर्गाष्टमी, कुम्भ संक्रान्ति, मासिक कार्तिगाई
14 बृहस्पतिवार रोहिणी व्रत
16 शनिवार जया एकादशी, भीष्म द्वादशी
17 रविवार प्रदोष व्रत
19 मंगलवार माघ पूर्णिमा, पूर्णिमा उपवास, गुरु रविदास जयन्ती, ललिता जयन्ती, मासी मागम
20 बुधवार फाल्गुन प्रारम्भ, अट्टुकल पोंगल
22 शुक्रवार संकष्टी चतुर्थी
24 रविवार यशोदा जयन्ती
25 सोमवार शबरी जयन्ती
26 मंगलवार जानकी जयन्ती, कालाष्टमी
28 बृहस्पतिवार महर्षि दयानन्द सरस्वती जयन्ती