Follow Us:

प्रदेश में बढ़ते स्वाइन फ्लू पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, अस्पतालों में सुविधाएं देने को कहा

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते स्वाइन फ्लू के क़हर पर कांग्रेस ने जयराम सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। मीडिया विभाग के चेयरमैन नरेश चौहान ने कहा कि समय पर इलाज नहीं मिलने से लोगों की जान जा रही है। स्वाइन फ्लू की जांच की व्यवस्था सिर्फ IGMC, नेरचौक और टांडा में ही उपलब्ध है, जिससे दूरदराज के लोग यहां नहीं पहुंच पा रहे और इलाज में देरी होने से उनकी जान को ख़तरा बन रहा है। प्रदेश के अस्पतालों में सरकार उचित सुविधाएं नहीं दे पा रही है।

नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार को हर जिला मुख्यालय पर स्वाइन फ्लू की जांच मुहैया करवानी चाहिए ताकि लोग सुरक्षित रह सकें। अभी तक प्रदेश में लगभग 60 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 10 से 11 लोगों की जान जा चुकी है। ये गंभीर समस्या है और सरकार को इसपर ठोस कदम उठाने चाहिए। आईजीएमसी शिमला में स्वाइन फ्लू की दवाईयों की कमी की बात भी सामने आ रही है। जो बेहद गंभीर मामला है।

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार सामने आकर स्वाइन फ्लू पर काबू पाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी जनता को दें। साथ ही इससे निपटने की पुख्ता रूपरेखा बनाई जाए। चौहान ने कहा कि स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों पर कांग्रेस पार्टी चिंतित है। उन्हें इसमें कोई आपत्ति नहीं कि बीजेपी अपने पार्टी के कार्यक्रमों को करे, लेकिन सरकार को उसमें शामिल होने के साथ ही जनता की जान की रखवाली भी करनी चाहिए। क्योंकि, सरकार की पहली प्राथमिकता जनता की जान बचाने की है।