Follow Us:

बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष की बैठक, पक्ष-विपक्ष से सत्र को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने की अपील

पी. चंद, शिमला |

विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने आज विधानसभा की प्रेस गैलरी कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर विधानसभा के बजट सत्र की जानकारी दी। विधानसभा अध्यक्ष ने सत्तापक्ष और विपक्ष से बजट सत्र की कार्यवाही को शांतिप्रिय माहौल में चलाने की अपील की है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समय कि बचत करते हुए इस बार सत्र के दौरान शनिवार को भी वर्किंग डे रखा गया है। बजट सत्र के लिए अभी तक कुल 686 प्रश्न विधायकों ने भेजे हैं जिनमें से 500 प्रश्न तारांकित और 186 अतारांकित प्रश्न हैं जिन्हें विभागों में जवाब के लिए भेजा गया है।

 बजट सत्र 4 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा और 18 फरवरी तक चलेगा। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने सत्र को छोटा किया है और सत्र में इस बार 13 बैठकें रखी गई हैं। बजट सत्र में 5 ,6 और 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और धन्यवाद होगा। 9 फरवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वर्ष 2019-20 का बजट सदन में पेश करेंगे।

11,12 और 13 फरवरी को बजट अनुमानों पर चर्चा और जवाब दिए जाएंगे। 14 फरवरी को प्राइवेट मेंबर डे होगा जिसमें विधायक सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। 15, 16 और 18 फरवरी को कट मोशन और चर्चा और बजट अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी। 18 फरवरी को शाम 4 बजे बजट पर वोटिंग होगी और बजट पास होगा।