Follow Us:

इस बार ‘तीसरी आंख’ की निगरानी में होंगी बोर्ड की परीक्षाएं

गौरव, कुल्लू |

प्रदेश में अगले महीने से आयोजित होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार शिक्षा बोर्ड नए प्रयास करने जा रहा है। इस बार पूरे प्रदेश के स्कूलों में परीक्षाएं कैमरे की नजर में होगी। कुल्लू में आयोजित प्रधानाचार्यो की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश में 80 प्रतिशत स्कूलों में कैमरे लग चुके है और जल्द ही 15 दिनों के भीतर पूरे प्रदेश के स्कूलों में कैमरे स्थापित कर दिए जाएंगे।

वही, उन्होंने कहा कि प्रदेश में  शिक्षा बोर्ड पहली बार कुछ परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी केवल महिला शिक्षकों के हाथों में देने जा रहा है। बोर्ड ने पूरे प्रदेश में इस बार 45 परीक्षा केंद्रों को महिला परीक्षा केंद्र का दर्जा दे दिया है। इन केंद्रों में परीक्षा केंद्र अधीक्षक व उपाधीक्षक दोनों के रूप में महिला शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। बोर्ड चेयरमैन सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि महिला शिक्षकों को बोर्ड यह बड़ी जिम्मेदारी इस बार विशेष रूप से देने जा रहा है, ताकि उन्हें भी आगे बढ़ने का यह अवसर प्राप्त हो सके।