कुल्लू के दूर दराज क्षेत्र सोयल में हाई स्कूल के पास तेंदुए का बच्चा घायल आवस्था में मिला है। स्कूल शिक्षकों ने जब इसे देखा तो तुरंत वन्य प्राणी टीम को इत्तला किया और उन्हें सौंप दिया। बताया जा रहा है कि शावक को चोटें आई हैं, जिससे वे छिप रहा था।
स्कूल के शिक्षक ज्ञान चंद ने बताया कि सुबह जब अध्यापक और बच्चे स्कूल पहुंचे तो इस दौरान स्कूल के पीछे शिक्षकों ने एक तेंदुए के बच्चे शावक को घायलावस्था में देखा। इसके चलते शिक्षकों ने उसे सुरक्षित जगह पर रखा और वन्य प्राणी विभाग की टीम को इसकी फोन के माध्यम से सूचना दी। विभाग की टीम पिंजरा लेकर स्कूल पहुंची और शावक को पिंजरे में डालकर अपने कब्जे में ले लिया है। यहां वे शावक का उपचार कर रहे हैं।