Follow Us:

24 घंटे बाद भी महिला का नहीं करवाया मेडिकल, पुलिस पर उठे सवालिया निशान

नवनीत बत्ता |

गिरिपार क्षेत्र शिलाई पुलिस ने बलात्कार की नाकाम कोशिश से पीड़ित महिला का 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मेडिकल नहीं करवाया गया। जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित का मेडिकल करवाने पुलिस पहले, शिलाई फिर पांवटा साहिब और बाद में मेडिकल कॉलेज नाहन ले गये लेकिन वहां भी मेडिकल नहीं हुआ। पीड़िता के परिजनों ने इसे राजनीतिक दबाव बताया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता के मुँह, और शरीर पर कई निशान होने के बाद भी मेडिकल न होना महिला सुरक्षा हित में नहीं है।

शिलाई के विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने इस मामले में पुलिस और सरकार को घेरते हुए मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि आरोपी को बचाया जा रहा है। पुलिस और डॉक्टर्स पर सरकार का इतना दबाव है कि बलात्कार की कोशिश की पीड़ित महिला का मेडिकल 24 घंटे बाद भी नहीं हुआ, उन्होंने चेतावनी दी है कि वह शिलाई में पुलिस और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।