Follow Us:

भारत में लांच हुआ ‘Asus Zenfone Max Pro M2’ का नया वेरियंट, जानें कीमत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

Asus ने अपने नए स्मार्टफोन आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम2 का टाइटेनियम वेरियंट भारत में लांच कर दिया है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से हो रही है। आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम2 के टाइटेनियम वेरियंट की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है यानि इस कीमत में आपको 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन

फोन में डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 है। फोन में 6.26 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है ।

फोन में फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। फोन की स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम2 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है।