Follow Us:

कुल्लू घाटी में सुबह से हो रही झमाझम बारिश, बागवानों के चेहरे खिले

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश की कुल्लू घाटी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। रविवार यानि आज सुबह से ही कुल्लू घाटी में झमाझम बारिश हो रही है जिससे घाटी के बागवानों व किसानों को राहत महसूस हो रही है।

 घाटी में लगातार हो रही बारिश से यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है. बारिश होने से धूल और मिटटी से भी राहत मिली है. इस बारिश से किसानों की सब्जियों को संजीवनी मिलेगी। वहीं घाटी के बागवानों के सेब,अनार और जापानी फलों को भी फायदा होगा। बारिश के चलते बागवानों और किसानों के चेहरे खिल गए हैं।