डलहौजी में गुरूवार देर रात से शुरू हुई बर्फबारी लगातार अभी तक जारी है। अभी तक डलहौजी शहर में 2 फुट तक बर्फ पड़ गई है और अगर इसी तरह लगातार बर्फ गिरती रही तो बर्फ के ढेर लग जाएंगे। यह डलहौजी में इस सीजन का चौथा हिमपात है। अभी तक पहले से गिरी बर्फ से लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुई थी अब इस ताजा बर्फबारी से स्थानीय लोगों और बाहर से आए पर्यटकों की समस्याओं में और इजाफा हो गया है।
हालांकि अभी डलहौजी का तापमान -2 है और ठंड काफी बढ़ गई है। एक बार फिर डलहौजी में स्थानीय लोगों और बाहर से आए पर्यटकों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय लोग और पर्यटक एक बार फिर घरों और होटलों में दुबक कर रह गए हैं सड़कें सुनसान हो गई हैं। डलहौजी-पठानकोट मार्ग और दूसरे अन्य मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गए हैं। डलहौजी के कई स्थानों पर पेयजल आपूर्ति और बिजली आपूर्ति बाधित हुई है जिससे स्थानीय लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं।