Follow Us:

मौसम पर आस्था पड़ी रही भारी, नैना देवी के दर पर नवविवाहित जोड़ों की लग रही लाइन

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

 कहते हैं आस्था से बड़ी कोई ताकत नहीं होती और इसी ताकत का नजारा आज कल दिख रहा है मां नैना देवी के दरबार में । यहां लगातार बरसात और कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में नवविवाहित जोड़े अपनी मनौती लेकर लेकर माँ श्री नैना देवी जी के दरबार में पहुंच रहे हैं । हालांकि आजकल मौसम काफी ठंडा है। इसके बावजूद सुबह से लेकर शाम तक काफी संख्या में नवविवाहित जोड़े मां के दरबार में पहुंचते हैं ।

प्राचीन परंपराओं के मुताबिक विवाह के बंधन में बंधने के बाद नवविवाहित दूल्हा दुल्हन मां श्री नैना देवी के दर्शन करने के लिए परिवार सहित मंदिर में पहुंचते है । इसके बाद मां के दरबार में हवन यज्ञ औऱ कन्या पूजन करने के बाद उनकी सुखना पूरी होती है।

जिला ऊना से नवविवाहित दूल्हा दुल्हन को परिवार सहित मंदिर लेकर आये परिवार के बुजुर्ग ने बताया कि विवाह के बाद प्राचीन परंपराओं के मुताबिक दूल्हा दुल्हन को माताजी के दरबार में दर्शनों के लिए लाया जाता है। माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है ताकि माता रानी की कृपा पूरी जिंदगी उन पर बनी रहे और उनका वैवाहिक जीवन सुखमय रहे ।