जिला सिरमौर के शिलाई में रोजगार कार्यालय में 1 महीने से रेगुलर कर्मचारी ना होने के कारण छात्र-छात्राएं परेशान हैं। ये छात्र यहां 1 महीने से कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन काम न होने के कारण परेशान हैं। बताया जा रहा है कि कुर्सी पर बैठे कर्मचारियों को अगर काम करने के लिए कहते हैं तो वे हमेशा आनाकानी करते हैं।
शिलाई के छात्र- छात्राओं ने स्थानीय विधायक और समाज सेवी अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस मामले को सरकार और परशासन के खिलाफ बढ़-चढ़ कर ऊठाएं ताकि सरकार और परशासन के कान खुल जाएं। यदि इस समस्या का हल जल्द नहीं किया गया तो छात्र- छात्राएं आंदोलन भी कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर के रोजगार कार्यालय अधिकारी मदन सिंह से जब शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि शिलाई में छात्रों की समस्या दूर करने के लिए 10 दिनों के लिए पांवटा साहिब से डेपुटेशन पर एक कर्मचारी को भेजा जाता है। शिलाई में कर्मचारी की कमी होने के कारण लोगों को एक गंभीर समस्या हो रही है।