चंबा पुलिस ने नशे के तस्करों की नाक में दम करके रखा हुआ है। जहां हिमाचल प्रदेश सरकार नशे की रोकथाम को लेकर उचित कदम उठा रही है। वहीं, चंबा पुलिस ने भी नशे के तस्करों पर अपनी पकड़ बरकरार रखी हुई है। चंबा मुख्यालय के पुलिस लाइन बारगा में आज सदर चम्बा, डलहौजी और तीसा थानों के करीब आठ मामलों के तहत पकड़ी गई करीब 2 किलो चरस को पुलिस अधीक्षक मोनिका की देखरेख में आग के हवाले किया गया।
इस मौके पर DSP चंबा अजय कुमार भी मौजूद रहे। पुलिस द्वारा पकड़ी गई चरस के जो मामले अदालतों में चल रहे होते हैं उन मामलों में पकड़ी गई चरस के सैंपल सुरक्षित रख बाकी की चरस को जला दिया जाता है। उसी के तहत आज यह कार्रवाई अमल में लाई गई।
DSP चंबा अजय कुमार ने बताया कि आज पुलिस लाइन बारगा में एनडीपीएस के तहत जो मामले न्यायालय में चल रहे हैं और जिन मामलों पर फैसले हो चुके हैं ऐसे आठ मामलों के दौरान पकड़ी गई चर्च को आज पुलिस लाइन में जलाया गया है। उन्होंने बताया कि जो चरस पुलिस के मालखाने के पड़ी होती है उनके सैम्पल सुरक्षित रख कर बाकि की चरस को जला दिया जाता है। उसी के तहत यहां पर यह कार्रवाई की जा रही है।