Follow Us:

ख़बर का असर, अधिकारी की गाड़ी से समय पर उतारी गई झंडी

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर जिला के अधिकारी की गाड़ी में लटका फ्लेग उस समय उतर गया, जब मीडिया में इसकी रिपोर्ट आई। समाचार फर्स्ट ने इस ख़बर को ब्रेक किया था कि अक्सर गाड़ी में अधिकारिक झंडी उस समय भी लटकी रहती है, जब वे कार्यालय में चला जाता है। जबकि मोटव व्हीक्ल एक्ट क़हता है कि जब कोई अधिकारी अपनी गाड़ी से उतर कर कार्यालय में जाकर बैठ जाता है तो ड्राइवर को अधिकारी के उतरने के हाद गाड़ी से आधिकारिक झंडी उतार देनी चाहिए।

मीडिया में ख़बर ब्रेक होने के बाद बाबू भी नींद से जाग गए हैं और ड्राइवर का भी होश ठिकाने आया है। एक ही दिन बाद ड्राइवर और अधिकारी नियमों का पालन करते नज़र आए और इस अधिकारिक झंडी को समय पर उतार दिया गया।

ये भी पढ़ें:- हम हैं ऑफिसर के ड्राइवर, हम नहीं मानते कोई कानून!