एक दशक से अपने कैंपस के लिए जूझ रही हिमाचल प्रदेश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी को एक बार फिर अपने कैंपस के लिए उम्मीद जगी है। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 26 फ़रवरी को प्रधानमंत्री को टाइम मिला है औऱ वे अब हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के लिए आ सकते हैं।
इसके साथ ही सरकार ने कैबिनेट में पीजीटी की 275 पोस्ट भरने की मंजूरी दी है। इसके साथ ही चंबा के सलूणी ITI, चौपाल अस्पताल को 50 से 100 बैड का किया गया है। बालीचौकी और पतली कुल्ह की पुलिस चौकियों को थाने में अपग्रेड किया गया।सोलन डीसी ऑफिस के लिए 10 पोस्ट मंजूर की गई है। अभी तक कैबिनेट बैठक जारी है।