Follow Us:

कुल्लू: शालग में 3 मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी की  ग्राम पंचायत पुंथल के गांव  शालग में एक मकान जल कर राख हो गया है। वहीं, सर्दी मौसम के लिए एकत्रित किया राशन के साथ साथ अन्य सारी संपति राख हो गई है। आगजनी में लाखों की संपति जल कर स्वाह हो गई है। आगजनी की यह घटना मंगलवार देर रात करीब 11:00 बजे के आसपास घटी है। 

इस दौरान सारा परिवार सोया हुआ था।  पड़ोसियों ने जब आग की चिंगारी घर की छत से निकलते हुए देखी अफरा तफरी मच गई औऱ सोये हए परिवार को जगाया  और पूरे परिवार को सुरक्षित निकाला गया।  बताया जा रहा है कि आगजनी की इस घटना में तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। यह मकान तीन कमरों का था। मकान में पांच परिवार रहते थे।

बताया जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आगजनी की घटना घटी है।यह मकान ओमप्रकाश का था। हालांकि आग को बुझाने के लिए लोगों ने अपने स्तर पर प्रयास किये थे, लेकिन आग की चिंगारिया इतनी भड़की की देखते ही देखते घर राख हो गया। वहीं, पानी की दिक्कत के चलते भी ग्रामीणों को आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। पानी की पेयजल पाइप बर्फ में जम गई थी। आगजनी ने लाखों की संपत्ति राख कर दी है।