Follow Us:

स्वाइन फ्लू से जूझता हिमाचल, अब चंबा में सामने आए 5 मामले

मृत्युंजय पूरी |

चंबा में जिला में स्वाईन फ्लू के 5 मामले सामने आए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की सांसे भी फूली हुई हैं। हरकत में आये स्वास्थ्य विभाग ने कर्मियों को अलर्ट कर दिया है। बताते चलें कि प्रदेश भर में स्वाईन फ्लू के सामने आ रहा है। सूत्रों के अनुसार जिले के भरमौर क्षेत्र में 1, तेलका में 1, चुवाड़ी में 1 तथा सिहुंता क्षेत्र में 2 स्वाईन फ्लू संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है।

जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में जांच के बाद इन मरीजों को स्वाईन फ्लू होने का खुलासा हुआ है।  लिहाज़ा अब इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हरकत में आते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों तथा फील्ड स्टाफ को मुस्तैद रहने की हिदायतें जारी कर दी हैं।

उधर, जब इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाईडी शर्मा से सम्पर्क करने पर उन्होंने जिले में कुल 5 स्वाईन फ्लू के मामले सामने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विभागीय टीमें विशेष रूप से फील्ड में जुटी हुई हैं।