Follow Us:

राज्यपाल के अभिभाषण पर CM के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष, फ़िर किया वॉकआउट

पी. चंद |

विधानसभा बजट सत्र के दौरान तीन दिन तक चली राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा आज समाप्त हो गई। तीन दिन तक इस अभिभाषण में कुल 32 सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने अपने विचार रखे। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सरकार की नीतियों का गुणगान किया तो विपक्ष ने सरकार को अभिभाषण पर खूब घेरा।
 
अभिभाषण के अंत मे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस पर सदन में जबाब दिया। मुख्यमंत्री ने विपक्ष द्वारा जनमंच, राजमार्गो, हेलीकॉप्टर के ज्यादा इस्तेमाल, 30 नई योजनाओं पर उठाए गए सवालों को लेकर पलटवार किया और नसीहत दी कि विपक्ष विरोध के लिए विरोध न करें। जैसे ही मुख्यमंत्री नई योजनाओं पर बोल रहे थे तो विपक्ष के नेता ने इस पर सवाल खड़ा किए। जिस पर सत्ता पक्ष एवम विपक्ष के सदस्यों के बीच तीख़ी नोंकझोंक शुरू हो गई।

मुख्यमंत्री के जबाब के बीच-बीच विपक्ष मुख्यमंत्री को टोकता भी रहा। लेकिन बीच मे ही मुख्यमंत्री के जबाब से असंतुष्ट विपक्ष ने नाराज़गी ज़ाहिर की ओर नारेबाज़ी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।