Follow Us:

विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल को हुआ स्वाइन फ्लू, लोगों से की अपील

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष राजीव बिंदल स्वाइन फ्लू से ग्रसित हो गये हैं। इसकी जानकारी आज उन्होंने खुद सदन ख़त्म होने के बाद दी। उन्होंने अपने संपर्क के सभी लोगों से अपील की है कि सभी स्वाइन फ्लू की दवाई लें। वहीं, विधानसभा का बजट सत्र भी जारी है और इसी बीच बिंदल अपना ट्रीटमेंट करवा रहे हैं।

आपको बता दें कि स्वाइन फ्लू हर उस इंसान को हो सकता है जो पीड़ित के संपर्क में आया हो। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस वायरस का शिकार हो चुके हैं। इसी के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को अपील की है। प्रदेश में लगातार स्वाइन फ्लू वायरस फैल रहा है और इसकी चपेट में आम से ख़ास भी आ रहे हैं।