बिलासपुर के घुमारवीं शहर के अंतर्गत एन एच 103 सीर खडड् पुल से कुछ दूरी पर शर्मा कार एक्सेसरीज की दुकान में शॉटसर्किट से आग लग गई। अगजनी की इस घटना में दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। आगजनी की इस घटना में करीब 15 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार चंद्रकांत पुत्र राजेंद्र निवासी घुमारवीं की कार एक्सेसरीज की दुकान में शॉच सर्किट के कारण आग लग गई। आग की घटना का पता तब चला जब घुमारवी बस स्टैंड के पास होटल करने वाला मालिक सुबह अपने घर से घुमारवी आ रहा था। इसी बीच उसने दुकान के पास से जलने की दुर्गंध महसूस की । जिस पर होटल मालिक ने अपनी गाड़ी को पीछे करके दुबारा देखा तो दुकान से धुंआ निकलता हुआ देखा। इसके बाद होटल मालिक तुंरत फायर ब्रिगेड कर्मीयों को अपने साथ लेकर घटना स्थल पर पंहुचा और पुलिस को भी सूचित किया। फायर बिग्रेड व पुलिस कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ राख के ढेर में तब्दील हो चुका था ।
एसडीएम शशिपाल शर्मा व नगर परिषद की अध्यक्षा ने भी घटना स्थल को दौरा किया और पीड़ित चंद्रकांत को हर सभंव सहायता का आश्वासन दिया। मौके पर प्रशासन ने पीड़ित को फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपए दिए। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने कहा कि पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन करेगी।