Follow Us:

मुख्यमंत्री आज पेश करेंगे 2019-20 बजट, मिल सकते है विशेष तोहफ़े

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार आज यानी शनिवार को अपना 2019-20 का बजट पेश करने जा रही है। लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र जयराम सरकार अपने पिटारे से जनता को विशेष तोहफे दे सकती है। ये जयराम सरकार का दूसरा बजट है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयराम सरकार किसान और पर्यटन विभाग पर अधिक बल देने वाली है। PTA शिक्षकों को भी बजट में बड़ी सौगात मिल सकती है। कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए कोई फैसला आ सकता है।

क़रीब 11 बजे विधानसभा से मुख्यमंत्री LIVE बजट भाषण देंगे। बजट को LIVE देखने के लिए समाचार फर्स्ट के फेसबुक पेज पर देख सकते हैं LIVE… इस बार पहली बार ई-विधान के माध्यम से बजट LIVE होने जा रहा है।