हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ख़बर का खंडन किया है। राजीव बिंदल ने कहा कि ये सूचान पूरी तरह ग़लत है कि PGI चंडीगढ़ ने IGMC की रिपोर्ट को नक़ार दिया है। पीजीआई ने ऐसा कुछ ही नहीं किया और मेरा टेस्ट भी नहीं हुआ। उन्होंने IGMC की रिपोर्ट के आधार पर मुझे रेस्ट करने की सलाह दी है।
आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने गुरुवार शाम उन्हें स्वाइन फ्लू होने की बात कही थी। इसकी टेस्ट रिपोर्ट उन्होंने IGMC से करवाई थी, जिसमें वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव थी। लेकिन, जब अध्यक्ष PGI चंडीगढ़ इलाज के लिए गए तो सोशल मीडिया पर ख़बर वारयल होने लगी कि PGI चंडीगढ़ ने IGMC की रिपोर्ट को नक़ार दिया है। इस पर बिंदल ने आज सफ़ाई दी है।