Follow Us:

सीएम जयराम पेश कर रहे हैं बजट, पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ा

पी. चंद, शिमला |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज विधानसभा में वित्त मंत्री के रूप में अपना दूसरा बजट पेश किया। बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम सभा सदस्य को अब मानदेय 250 रुपये, उप प्रधान को 3000 रुपये, प्रधान को 4500 मानदेय मिलेगा। पंचायत समिति सदस्य को 4000, उपाध्यक्ष को 5000 रुपये, अध्यक्ष को 7000 रुपये, जिप सदस्य को 5000 रुपये, उपाध्यक्ष को 8000 रुपये और अध्यक्ष को 12000 मानेदय दिया जाएगा। पंचायत चौकीदारों को अब 4500 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।

नगर परिषदों और  निगम के प्रतिनिधियों का मानदेय भी बढ़ा

  • शहर स्थानीय निकायों में नगर परिषद सदस्यों का मानदेय 2500, उपाध्यक्ष को 4000 और अघ्यक्ष को 5500 रुपये प्रति माह देने का ऐलान।
  • शिमला और धर्मशाला नगर निगम के पार्षदों का मानदेय 5500, उप महापौर को 8500 और महापौर को 12 हजार देने का ऐलान।
  • राजस्व चौकीदारों का मानदेय बढ़ाकर 3500 रुपये करने की घोषणा।

सीएम जयराम पेश कर रहे बजट….

  • पंप ऑपरेटर्स का मानदेय 3000 से 4000 किया गया
  • हिमाचल में पब्लिक सर्विस एक्ट सख्ती से लागू किया जाएगा
  • विधायक विकास निधि 1.25 करोड़ से बढ़ाकर 1.50 करोड़ किया गया
  • प्रदेश की जनता की समस्याओं के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की घोषणा
  • मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत कांटेदार तार लगाने के लिए मिलेगा 50 प्रतिशत का उपदान
  • उज्जवला योजना के तहत मिलेगा एक अतिरिक्त रिफिल, 20 करोड़ के बजट का प्रावधान
  • सिंचाई योजना के तहत 338 करो़ड़ से सिंचाई सुविधा दी जाएगी
  • जल से बल योजना के तहत 50 करोड़ के बजट का प्रावधान
  • कांगड़ा में आईटी पार्क खोलने की घोषणा
  • सिंचाई के लिए बिजली दर 75 पैसे यूनिट से घटाकर 50 पैसे यूनिट करने की घोषणा
  • सिंचाई के लिए 2019-20 में 1060 करोड़ के बजट का प्रावधान
  • दूध के खरीद के दाम में 2 रूपये की बढ़ोतरी
  • 8 करोड़ के निवेश से किया जाएगा उन्नत नस्ल की भेडों का आयात
  • मनरेगा में 120 दिन होगा काम
  • पंजीकृत युवक मंडलों को 25 हजार का अनुदान
  • कांटेदार बाड़ लगाने के लिए मिलेगा 50 फीसदी उपदान

पूरी जानकारी के लिए ये पढ़ें:- बजट 2019: मुख्यमंत्री की अब तक की बड़ी घोषणाएं, क्लिक कर पढ़ें ख़बर