सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बजट भाषण के दौरान प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा पदों को भरने की घोषणा की है। इसमें शिक्षकों के 8000, डॉक्टरों के 3000, क्लर्क और जेओए के 1000, पैरामेडिकल के 3000, पटवारी के 400, पुलिस विभाग में 1400, जेई के 100 एचआरटीसी में 800 पद , बिजली बोर्ड में 1000 पद और इसके अलावा अन्य विभागों में 3500 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह पद वित्त वर्ष 2019-20 में भरे जाएंगे।
मज़दूरों की दिहाड़ी 225 रुपए से बढाकर 250 रुपये किया गया है। करुणामूल्क नौकरियों के लिए सरकार ने आयु सीमा को 50 साल से बढाकर सेवानिवृत आयु तक कर दिया है।