विधानसभा में शनिवार को जयराम सरकार ने अपना दूसरा बजट पेश किया। प्रदेश में शुरू हुई नई राहें नई मंजिलें योजना के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने 50 करोड़ के बजट का प्रावधान करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत तीन स्थानों का चयन किया है। मंडी जिले के जंजैहली, शिमला के चांशल और कांगड़ा के बीड़ बिलिंग को इस योजना के तहत पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।
प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने और इसके माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्तमान प्रदेश सरकार ने कई नई योजनाएं शुरू की हैं। नई राहें नई मंजिलें योजना इन्हीं में से एक है जो प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थलों तक सैलानियों को आकर्षित करने में कारगर सिद्ध हो रही है।
हर विधानसभा क्षेत्र में हैलीपेड बनाने की घोषणा
प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चरणबद्ध तरीके से उड़ान परियोजना-2 के तहत तीन शहरों को हेली टैक्सी सेवा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक हेलीपैड बनाया जाएगा। चंडीगढ़ से शिमला के लिए हैली टैक्सी सर्विस शुरू करने की घोषणा की गई है।