वसंत पंचमी के मौके पर जिला कांगड़ा में मौजूद एक संस्था 'हिमालयन सेवियर्स' ने हलवे का लंगर लगाया। रविवार के दिन मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं और लोकल लोगों ने हलवे का लुत्फ़ उठाया और संस्था की खूब तारीफ़ भी की। लोगों ने कहा कि वसंत पंचमी के मौके पर युवाओं की ये पहल श़ानदार है। वहीं, लंगर के दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस में तैनात एक पुलिसकर्मी ने भी उनकी मदद की और लोगों को हलवा परोसा।
संस्था का कहना है कि वसंत पंचमी के मौके पर वैसे तो जिला में पतंग आदी उड़ाये जाते हैं। लेकिन, बदलते वक़्त के साथ लोग पुराने रिवाज़ों को भुलते जा रहे हैं। वसंत का ये त्योहार लोग भूल न पाएं, इसीलिए उन्होंने सेवा के तौर पर ये लंगर लगाया है। आम तौर पर कई छोटे-बड़ी