Follow Us:

पोस्ट कोड 556 भर्ती मामला: अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल जारी, रिज्लट जल्द निकालने की मांग

नवनीत बत्ता |

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आई टी पोस्ट कोड 556 के अंतिम परिणाम के लिए संघर्षरत्त बेरोजगारों का धरना प्रदर्शन अभी भी जारी है। गौर रहे कि लंबे समय से अंतिम नतीज़े का इंतज़ार कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थी  कड़ाके की ठंड  में आयोग कार्यालय के सामने पहले 4 दिन धरने पर बैठे रहे लेकिन जब आयोग द्वारा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया तो अभ्यर्थियों ने अपने धरने को खत्म करके 4 फरवरी से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी थी।

अभ्यर्थियों की क्रमिक भूख हड़ताल पिछले 9 दिनों से चली हुई है। धरना दे रहे बेरोजगार युवाओं ने कहा कि माननीय आयोग  जलदी से जलदी नतीज़ा घोषित करे और उम्मीद जताई  कि  अंतिम परिणाम  में अब बिल्कुल भी विलम्ब नहीं होगा। आज धरने में राजेश, अजय कुमार, अजय शर्मा, विवेक ठाकुर,लव शर्मा, पंकज शर्मा, राज ठाकुर, पंकज ठाकुर, निखिल, विवेक कुमार, संजय, अंकु शर्मा आदि शामिल रहे।