क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की कमी के चलते लोगों ने जनहित मोर्चा के बैनर तले शिमला डीसी ऑफिस के बाहर धरना दिया। गुस्साए लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अस्पतालों के खस्ता हालातों को भी दिखाया।
मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट का आरोप है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ऊना के साथ भेदभाव करती रही है। ऊना क्षेत्रीय अस्पताल के लिए डक्टरों एवं नर्स के 24 स्टाफ की जरूरत है लेकिन ऊना में 16 का ही स्टाफ है उसमें से भी दो अंडर ट्रांसफर चल रहे है। स्टाफ की कमी की मांग को लेकर जनहित मोर्चा संघर्ष करता रहा है जब उनकी ऊना से नहीं सुनी गई तो वह शिमला में धरना देने आए है ताकि सरकार के कानों तक उनकी आवाज़ पहुंच सके।