पूर्व मंत्री जीएस बाली ने जयराम सरकार के बजट को फ्लॉप बताया है। उन्होंने कहा की इस बार जो जयराम सरकार ने बजट पेश किया है वो बजट किसानों और बागवानों के हित में नहीं है। सरकार अपने कुछ ख़ास लोगों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है।
पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमे किसान लाभान्वित होते नजर नहीं आ रहे हैं और सरकार बेफिजूल के खर्चे करने में जुटी हुई है। क्योंकी गांव में बड़े-बड़े होल्डिंग लगाए गए हैं जिन पर बीपीएल और अंत्योदय की सूचना दर्शाई गई है जिसकी कोई जरुरत नहीं है। बाबजूद इसके किसी अपने को होल्डिंग बनाने का काम दिया गया है।
जीएस बाली ने कहा की बीजेपी के पन्ना प्रमुख जनता को गुमराह करने के अलावा कोई भी काम नहीं कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि बीजेपी के ये पन्ना प्रमुख ये बताएं की उन्होंने आज तक जनता के लिए किया क्या है। कांग्रेस पार्टी इन पन्ना प्रमुखों का घेराव करेगी।