वर्ष 2019-20 के बजट पर चर्चा के दौरान नेता विपक्ष द्वारा दिए गए भाषण को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विशुद्ध राजनीतिक भाषण करार दिया है। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष ने अपने भाषण में वर्ष 2018-19 के बारे में ही टिपणियां की जबकि, इस बजट का उन्होंने कहीं जिक्र तक नहीं किया जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
नेता विपक्ष के कर्जे को लेकर उठाएं जा रहे सवाल को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार 46 हजार करोड़ ऋण लिया था जबकि, सरकार ने इसकी तुलना में अभी तक बहुत कम ऋण लिया है। नेता विपक्ष ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर जो उनको सूट करता था वह बात कही है जबकि उनको नेता विपक्ष होने के नाते जिम्मेदारी के साथ बात कहनी चाहिए थी।