अतिरिक्त मुख्य सचिव (लोक निर्माण) और वित्त आयुक्त (राजस्व) मनीषा नंदा ने आज यहां आयोजित बैठक में राज्य के जिला शिमला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को सैटेलाइट फोन सौंपे। उन्होंने कहा कि आपदा के समय संचार की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता रहती है। उन्होंने कहा कि ये सैटेलाइट फोन विशेष कर राज्य के जनजातीय और दूरदराज के क्षेत्रों मे आपदा प्रबंधन में बहुत उपयोगी साबित होंगे।
मनीषा नंदा ने कहा कि सैटेलाइट फोन अगले चरण में उपमण्डल स्तर पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पहल पर ही ये सैटेलाइट फोन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त आने वाले समय में राज्य के विभिन्न जिलों में 15 वेरी समॉल अपर्चर टरमिनल (वीसैट) भी लगाए जाएंगे।
विशेष सचिव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डीसी राणा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। इस अवसर पर सैटेलाइट फोन के प्रयोग के संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से आए अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया।