वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने जानकारी दी कि फील्ड स्टाफ को हथियार देने के मामले में गृह विभाग से परमिशन मिल गई है। गृह सचिव ने इस बारे में पत्र लिख दिया है और हमने फील्ड स्टाफ को हथियार देने के आदेश दे दिए हैं। अब जल्द ही उन्हें सेल्फ डिफेंस के लिए हथियार मिलेंगे और जंगलों में वे सेक्यूर होंगे।
इसके अलावा भरमौरी ने हादसे का शिकार हुए होशियार सिंह के परिवार को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि होशियार की मौत पर फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी और उसके परिवार को सरकार हरसंभव मदद दे रही है।
गौर रहे कि हाल ही में मंडी में वन रक्षक होशियार सिंह की बर्बरता से हत्या हुई थी। यह हत्या को लेकर कई अटकलें भी सामने आ रही थी कि वन कर्मी ने आत्महत्या की है। लेकिन, अभी तक फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट आना बाकि है उसमें पता चल पाएगा आखिर पूरा मामला क्या है और हत्या कैसे हुई।