Follow Us:

चंबा: नाकेबंदी के दौरान कार के बोनट से 13 किलो 434 ग्राम चरस बरामद

मृत्युंजय पुरी |

जिला चंबा के थाना चुवाड़ी के अंतर्गत आने वाले तुनुहट्टी में पुलिस ने एक कार से चरस की भारी खेप बरामद की है। यहां नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार चालक 32 साल के नरेन्द्र सिंह पुत्र मान सिंह ग्राम फग्रोग तहसील सलूणी जिला चम्बा को 13 किलो 434 ग्राम चरस की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। चालक ने कार के बोनट में पॉलिथीन के बैग में चरस छुपा रखी थी। इतनी भारी मात्रा में नशे की खेप कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी, इसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है ।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तुनुहट्टी के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने मारुति कार को चैकिंग के लिए रोका गया। ये कार सलूणी से पठानकोट की ओर जा रही थी। कार की तलाशी लेने पर इस कार के बोनट के अंदर 13 किलो 434 ग्राम चरस बरामद की गई।