Follow Us:

आउटसोर्स कर्मचारियों ने किया विधानसभा का घेराव, सरकार के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा

पी. चंद, शिमला |

आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन ने सीटू के बैनर तले आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों को लेकर बुधवार को विधानसभा घेराव किया। इस दौरान आउटसोर्स कर्मचारियों ने सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। सरकार के विरोध में प्रदेश भर के आउटसोर्स कर्मचारी शिमला पहुंचे हैं। यूनियन अध्यक्ष यशपाल और महासचिव नोख राम ने कहा है कि प्रदेश सरकार की आउटसोर्स कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश में आंदोलन तेज होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार आउटसोर्स कर्मचारियों के प्रति सौतेला व्यवहार अपना रही है व उनकी अनदेखी की जा रही है। उनकी मांग है कि सरकार आउटसोर्स कर्मियों के लिए ठोस नीति बनाए। ताकि ठेकेदारों द्वारा उनका शोषण न किया जा सके। हिमाचल प्रदेश में 15 हज़ार के करीब आउटसोर्स कर्मचारी विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे हैं। जिन्हें दस हज़ार से कम वेतन ठेकेदारों द्वारा दिया जा रहा है।