Follow Us:

भूकंप से फिर हिली हिमाचल की धरती, कांगड़ा में 3.5 मापी गई तीव्रता

समाचार फर्स्ट डेस्क |

एक बार फिर से हिमाचल की धरती भूकंप के झटकों से हीली है। ताजा झटके कांगड़ा जिले में महसूस किए गए हैं। कांगड़ा में बुधवार सुबह भूकंप के हल्के झटके लगे हैं। भूकंप की तीव्रता कम थी और किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के मुताबिक, बुधवार सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके लगे हैं। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई। भूकम्प का केंद्र कांगड़ा क्षेत्र में ही सतह से 5 किलोमीटर नीचे था।

हालांकि, झटकों से लोगों में दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल गए। बता दें कि हिमाचल में बीते आठ दिन में तीसरी बार भूकंप आया है। इससे पहले,  5 फरवरी को चंबा और मंडी में भूकंप आया था। बता दें कि भूकम्प को लेकर हिमाचल अतिसंवेदनशील जोन 4 और 5 में आता है। मंडी, शिमला और चंबा इन जोन में शामिल हैं।