मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंडस्लाइड की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं। बुधवार सुबह एक बार फिर औट के पास पहाड़ी दरक गई जिससे मनाली-चंडीगढ़ एनएच बंद हो गया। घटना में फोरलेन काम पर लगी एक मशीन दब गई है।
गनीमत ये रही कि मशीन में कोई सवार नहीं था। जानकारी के अनुसार औट के शनि मंदिर के पास सुबह ही अचानक पहाड़ी दरकने से कई चट्टानें सड़क पर आ गईं। जिससे एनएच पूरी तरह बंद हो गया। हालांकि, सूचना मिलने पर यहां जेसीबी तैनात कर दी है, लेकिन एनएच खुलने को घंटों लग सकते हैं। ऐसे अब सारा ट्रैफिक कटौला होकर कुल्लू भेजा रहा है। यहां पहाड़ी बार-बार दरकने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस मौके पर फंसे वाहनों को निकालने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली-चंडीगढ़ से कुल्लू मनाली जा रही कई बसें लैंडस्लाइड के कारण ट्रैफिक में फंसी हैं और इन बसों में सैकड़ों यात्री सवार हैं। जिन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।