प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। गुरुवार सुबह से बिलासपुर समेत प्रदेश के अन्य भागों में बारिश शुरू हो गई है। वहीं, प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो गया है।
जिला बिलासपुर की ऊंची पहाड़ियों पर आज फिर तेज ठंडी हवाओं के अलावा जमकर हो रही बरसात के कारण और ठंड के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में गुप्त नवरात्रों के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटक ठंड के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ठंड के इस मौसम में स्थानीय लोग और दुकानदार आग सेक कर समय व्यतीत कर रहे हैं। तेज हवाओं के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ने पर शहर की ज्यादातर दुकाने बंद रही।