Follow Us:

शिमला: चौपाल-नेरवा मार्ग पर 400 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलैरो, 1 की मौत-1 घायल

सुरेश रंजन |

गुरूवार रात लगभग 11:00 बजे के आसपास चौपाल से नेरवा की ओर आ रही एक बोलेरो कैंपर लाल पानी के पास लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार 2 लोगों में से एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल को प्राथमिक उपचार सिविल अस्पताल नेरवा में देने के बाद शिमला रेफर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात 11:00 बजे स्थानीय लोगों ने गाड़ी को गिरते देखा और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे  लोगों ने घायल को बड़ी मशक्कत के साथ नाले से निकाला और 108 एंबुलेंस को फोन किया। लेकिन 108 कई दिनों से नेरवा चौपाल में खराब पड़ी हैं जिससे कि उन्हें 108 सहायता ना मिलने से एक व्यक्ति की जान चली गई। बाद में उसे निजी गाड़ी से निरा पहुंचाया गया।

उधर थाना नेरवा से एसएचओ सहित एएसआई कुलवंत कंवर, एएसआई मदन भंडारी चौपाल रमेश कुमार तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक को नाले से निकाला और सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया। जहां पर मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।

उधर एसडीएम चौपाल मुकेश रिप्स वाल ने मृतक के परिजनों को 10 हजार और घायल के परिवार को 5 हजार देने को कहा है। घायल की पहचान मोहनलाल पुत्र दुलाराम गांव मडावग के रूप में हुई है। वहीं मृतक में 29 साल का लोकेंदर पुत्र मोहनलाल  गांव मकडोग  शामिल है। इस घटना पर चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा और मकड़ोंग पंचायत की प्रधान हेमलता ने गहरा शोक व्यक्त किया है।  इसकी इसकी पुष्टि डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा द्वारा की जा रही है।