Follow Us:

कांगड़ा के जवान तिलक राज की शहादत पर रोया ‘स्कूल’

मृत्युंजय पूरी, धर्मशाला |

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा टैरर अटैक में श़हीद हुए जवानों की याद में आज पूरा देश सदमें में है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के परगोड़ स्कूल में 10वीं कक्षा तक पढ़े श़हीद जवान तिलक राज ने भी शहादत का जाम पिया है। परगोड़ स्कूल में पढ़ा ये तीसरा ऐसा जवान था, जिसने अपने देश के लिए श़हादत दी है।

जब स्कूल को ये ख़बर पता चली तो पूरे स्कूल के बच्चे तिलक राज के शहीद होने की खबर पढ़कर रो पड़े। स्कूल के प्रधानाचार्य यशवंत सिंह ने कहा कि तिलक राज बहुत होनहार था। इससे पहले इस स्कूल में पढ़े दो लाल सिंह और बीर सिंह भी कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे। स्कूल के अध्यापकों और बच्चों ने स्कूल के वीर जवान शहीद तिलक राज को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। बच्चों का कहना था कि सरकार पाकिस्तान के के खिलाप कड़ी कार्रवाई करे तभी उनके चहेते शहीद तिलक राज की शहादत देश के काम आएगी।