कांगड़ा के नगरोटा बगवां के अंतर्गत पड़ती ग्राम पंचायत पठियार के लोगों ने पुलवाम आतंकी हमले के बाद ये फैसला लिया है कि अब कोई भी कश्मीरी फेरी वाला बिना पंचायत और पुलिस की अनुमति के गांव में नहीं घूम सकता।
यह फैसला ग्राम पंचायत पठियार की मासिक बैठक में सर्वसम्मति से लिया है। इस पर ग्राम पंचायत की बैठक में उपस्थित पंचायत सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अगर बिना पंचायत की अनुमति के अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पंचायत में घुमता पाया जाता है तो उक्त व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जाएगा। ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव की प्रतिलिपि पुलिस थाना नगरोटा बगवां के पास भी भेज दी है।