Follow Us:

श़हीद की पत्नी को दी जाएगी सरकारी नौकरी, CM ने बंधाया ढांढस

पी. चंद |

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में श़हीद हुए हिमाचल के जवान को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्रद्धाजंलि दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सहित तमाम राजनेता शनिवार को कांगड़ा के ज्वाली में श़हीद के घर पहुंचे और वहां परिवार वालों का ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श़हीद के परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी और उनके पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

श़हीद तिलक राज के परिवार से मुलाक़ात करते हुए मुख्यमंत्री ने पीड़ित श़हीद परिवार को हर संभव मदद देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि तिलक राज ने देश के लिए अपने प्राण दिये हैं। उनके पीछे उनके परिवार के साथ प्रदेश सरकार हर कदम पर ख़डी है और जो भी उनकी मांगे होंगी वे आवश्य पूरी होंगी।

श़हीद को अंतिम विदाई देने के लिए हज़ारों की तादाद में लोग पहुंचे। नम आंखों के साथ सभी ने श़हीद को अंतिम विदाई दी और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कायरता की तरह आतंकियों ने अटैक किया है और इसका जवाब पाकिस्तान को जरूर मिलेगा। प्रदेश सरकार श़हीद परिवार को 20 लाख की घोषणा करती है और श़हीद की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी।