Follow Us:

कांग्रेस में 47 लोगों की घर वापसी पर लगेगी आख़िरी मुहर, प्रभारी के पास भेजे नाम

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की 3 सदस्यीय कमेटी ने 47 लोगों की घर वापसी के नाम पीसीसी चीफ कुलदीप राठ़ौर के समझ पेश कर दिये हैं। कुलदीप राठ़ौर ने रविवार को ये नाम प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल को भेज दिये हैं, जिनपर उनकी अनुमति के बाद हरी झंडी मिल पाएगी।

इस उच्च अधिकार प्राप्त समीति ने स्पष्ट किया है कि कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय को लेकर कोई भी व्यक्ति सात दिन के भीतर अपना पक्ष कमेटी के अध्यक्ष गुरकिरत सिंह अथवा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के समक्ष रख सकता है। यदि सात दिन के अन्दर कोई आपत्ति दर्ज नहीं होती है तो कमेटी के निर्णय को अंतिम निर्णय मान लिया जाएगा और यदि कोई आपत्ति दर्ज होती है तो उसका मुल्यांकन कर ऐसे मामले को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।