पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है। लोग सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, इसी कड़ी में रविवार को डल्हौजी विधान सभा क्षेत्र के मंजीर में स्थित जामिया हुसैनिया मदरसा के 100 से अधिक बच्चों ने मंजीऱ से लेकर भण्डार तक 3 किलोमीटर दूर तक अपना रोष विरोध प्रदर्शन करते हुए पकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ,इसके अलावा हिन्दोस्तान ज़िंदाबाद ,शहीद जवान अमर रहे ,जैसे नारों से पूरा मंजीर गूंजा। इसके बाद मदरसा के बच्चों और अध्यापकों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और काफी संख्या में मदरसा के बच्चों ने तिरंगे हाथ में लेकर खूब नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग करते हुए पकिस्तान को नक़्शे से मिटाने की अपील की। जिन लोगों ने हमारे जवानों को मारा उनको नहीं बख्शा जाना चाहिए ।
क्या क्वहते हैं मदरसा के अध्यापक
वहीं दूसरी ओर जामिया हुसैनिया मदरसा मंजीर के अध्यापकों का कहना है कि पुलवामा में जो हमला हुआ है उसको लेकर हमने बच्चों के साथ आज रोष प्रदर्शन किया और जिन आतंकियों ने हमारे जवानों को शहीद किया है उन्हें नहीं बख्शा जाना चाहिए। सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि पकिस्तान जैसे मुलख को नक़्शे से मिटा दो और हमारे शहीदों का बदला जरूर लेना होगा। उनकी सरकार से यही मांग है कि जिन परिवारों ने अपने वीर सपूतों को खोया है उनका दर्द आज हमारे सीने में है।