Follow Us:

मण्डी: फॉरेस्ट गार्ड होशियार सिंह मामले में अब हत्या का नहीं अवैध कटान का चलेगा मामला

नवनीत बत्ता |

सन 2017 में मंडी जिला के करसोग के शेरी बीट में फॉरेस्ट गार्ड होशियार सिंह की लाश जब पेड़ के साथ लटकी मिली तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पहली नजर में इसे आत्महत्या का मामला माना गया लेकिन लोगों के दबाव के चलते और साथ ही गुड़िया मामला होने के कारण इसे हत्या का मामला बना कर जांच शुरू कर दी गई। स्थानीय पुलिस के बाद सीआईडी और फिर सीबीआई को इस मामले की जांच सौंपी गई। लेकिन अब सीबीआई ने भी इस जांच को बंद करने की मंजूरी मांगी है। मामले की जांच में सीबीआई ना तो इस केस को हत्या का मामला बना पाई और ना ही कोई आत्महत्या को उकसाने के सुबूत इस मामले में सीबीआई को मिले।

जिसके चलते सीबीआई की शिमला शाखा ने क्लोजर रिपोर्ट बनाने के लिए सीबीआई निदेशालय को पत्र लिख दिया है और इसे कोर्ट में पेश करने की मंजूरी भी मांगी है। अब इस मामले में सिर्फ जंगल में अवैध कटान की बात की ही पुष्टी हो पाई है। उसी केस को लेकर अब मुकद्दमा भी चलेगा। इस तरह से यह कहा जा सकता है कि होशियार सिंह के जांच का मामला अब आत्महत्या का मामला ही बनकर रहेगा और अब यह जांच बंद हो सकती है।