Follow Us:

पुलवामा हमले पर सरकार बना रही रणनीति: जनरल वीके सिंह

पी. चंद, शिमला |

विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि देश में बड़ी घटनाएं और बदलाव हो रहे हैं। डिप्लोमैटिक ग्राउंड पर सरकार को अब तक कि सबसे बड़ी सफलता मिली है। लेकिन डिप्लोमेसी में एकदम परिणाम नहीं आतें हैं इसमें समय लगता है। देश की जनता देखेगी कि सरकार वो सब कर रही है जो देश चाहता है। सरकार देश को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। कश्मीर की हाल की घटना हालांकि अब तक कि बड़ी घटना है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि सरकार की तैयारियों में कमी थी या किसी तरह की सुरक्षा में चूक थी। सुरक्षा एजेंसियां लगातार काम करती रहती हैं और आतंकी मौका मिलते ही अपनी हरकतों को अंजाम दे देतें हैं। सरकार पुलवामा हमले को लेकर रणनीति बना रही है। आतंकवाद के आकाओं को छोड़ा नहीं जाएगा।

जनरल वीके सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ज्यादातर योजनाएं सर्वस्पर्शी हैं जो बिना भेदभाव और बंधन के सभी के लिए फलीभूत हो रही हैं। जनता के सतग जुड़ाव के लिये जनता से सुझाव लिए जाने का प्रयास किया जा रहा है कि उनकी नए भारत को लेकर उनकी क्या कल्पना है । इसे लेकर ये बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है । सरकार चीन के साथ भी संबंधों को बेहतर कर रही है और कई क्षेत्रों में दोनों देशों में संबंध बेहतर हुए हैं। दोनों देशों के प्रधानमंत्री स्तर की बैठकें आयोजित हो रही है और दोनों देश कई मोर्चों पर सांझा रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2012 से पहले दक्षणी कश्मीर में माहौल शांत था, लेकिन उसके बाद घाटी के माहौल बदलें है। ये देखने वाली बात है कि वहां माहौल क्यों बिगड़ा है, इसकी आंकलन करना ज़रूरी है ।