पहाड़ों की रानी शिमला में मंगलवार सुबह ताजा बर्फ़बारी हुई है। इस बर्फबारी ने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है। ताजा हिमपात से ऊपरी शिमला की सड़कें बन्द हो गई हैं और बिजली भी गुल बताई जा रही है।
इसी कड़ी में कुल्लू जिला में भी मौसम के एक बार फिर खराब होने पर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। उपायुक्त यूनुस ने बताया कि आगामी दो-तीन दिनों तक मौसम के खराब रहने जिसमें ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की आशंका है। इसको देखते हुए जिलावासी और पर्यटक विशेष ऐहतियात बरतें। बर्फबारी के दौरान ऊंचे क्षेत्रों और हिमखंड की आशंका वाली जगहों पर न जाएं। खराब मौसम में नदी-नालों से दूर रहें।