जिला ऊना के कुटलैहड़ क्षेत्र के मलांगड़ में वन विभाग की टीम ने खैर के 127 मोछे बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस संबध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने की है। जानकारी के अनुसार वन विभाग के बीओ अजीत सिंह, वन रक्षक ठाकुर दास, अंकुश, अजय कुमार सहित अन्य सदस्यों सहित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मलांगड़ के समीप अवैध कटान के मामले में सफलता हासिल की है। जांच में पाया गया कि वहां पर 127 मोच्छे खैर के अवैध पाए गए हैं। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। बंगाणा धार के आरओ संदीप कुमार का कहना है कि उनके पास पहले से ही इस क्षेत्र में अवैध कटान की शिकायतें आ रही थी।
उन्होंने बताया मिल रही शिकायतों पर ही कार्रवाई अमल में लाई गई है। वहीं, एसएचओ प्रकाश चंद शर्मा ने कहा कि पुलिस ने अवैध कटान का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।