राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के क्षेत्र में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टेर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 थी। भूकंप के झटकों को दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में महसूस किया गया है।
बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बागपत था। भूकंप के झटकों से किसी तरह के नुकसान की खबर अभी तक नहीं आई है। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी. अंदर था।
आपको बता दें कि बुधवार को सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार को ही तजाकिस्तान और अमेरिका के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।