हमीरपुर जिला के उपमंडल नदौन के जंगलों वन माफिया सक्रिय हो गए हैं। वन काटुओं पहले जोलसपड़ आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में चंदन के पेड़ काट ले गए ,पर कोई पता नही चला। और अब अमलेहड के जंगल से अज्ञात वन काटुओं ने 7 पेड़ खेर के काट डाले हैं।
जिसकी लिखित शिकायत फ़ॉरेस्ट गार्ड जय गोपाल ने नादौन पुलिस स्टेसन में करवाई की अमलेहड़ के जंगल से किसी ना मालूम व्यक्ति ने 7 खैर के पेड़ काट कर चोरी कर लिए हैं। जिस पर पुलिस ने u /s 41,42 IF एक्ट और 379 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर अगामी कार्यवाई शुरू कर दी है l