Follow Us:

स्वच्छता अभियान की खुली पोल, DC ऑफिस के बाहर लगे कूड़े के ढ़ेर

कमल कृष्ण |

हमीरपुर उपायुक्त कार्यलय जहां तीसरी आंख का पहरा है वहीं कूड़ा खुले में बिखरा हुआ है। प्रसाशन ऐसे जिला में स्वच्छ्ता के नाम पर कई अभियान चला चुका है पर अंधेरी नगरी चौपट राजा की बात हमीरपुर जिला प्रसाशन पर ठीक बैठती है।

हमीरपुर जिला उपायुक्त कार्यलय के साथ लगे कूड़ादान में कूड़ा चारों तरफ फैला है और साथ कई जिला कार्यलय है। जहां की सुध लेने वाला कोई नहीं है। ऐसा लगता है जो स्वच्छ्ता अभियान भारत सरकार ने चलाये है वे सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गए हैं।
बताते चले  कि यहां पर जिला प्रसाशन ने सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया था और ये तय हुआ था की कूड़ेदान से बाहर कूड़ा फैकने वालों को जुर्माना डाला जाएगा। पर वे भी सिर्फ दिखाबे के लिए लगाये गए हैं।

स्थानीय युवक पंकज कुमार ने बताया की हम यहां से आते-जाते हैं तो कूड़ा इधर-उधर फैला होता है जो प्रसाशन की नाकामी को दर्शाता है कि स्वच्छ्ता के लिए सरकार से बहुत बजट आता है वो कहां लगाया जाता है।